28 मई को नयी संसद पर सुबह 11 बजे से होगी महापंचायत
महापंचायत के लिए आम जनता का समर्थन जुटा रहे खिलाड़ी
साक्षी मलिक आज फतेहाबाद पहुंची तो कल विनेश और बजरंग जाएंगे जींद
दिल्ली (जंतर-मंतर) 24 मई। भारतीय कुश्ती संघ के प्रधान और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पिछले 1 महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों ने 28 मई को नयी संसद के सामने होने वाली महापंचायत के लिए जगह-जगह जाकर आम जनता का समर्थन जुटाना तेज कर दिया है। धरने पर बैठी ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक आज हिसार पहुंची। साक्षी मलिक 28 मई को नई संसद के सामने होने वाली महिला महापंचायत के आयोजन को लेकर समर्थन जुटा रही हैं। पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि जिस आरोपी पर पहले से ही 40 संगीन मुकदमे दर्ज हों और जो खुलेआम कत्ल की बात भी कबूल कर रहा हो उसके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई न होना हैरान करने वाला है। पूरी सरकार और सरकारी तंत्र कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। यदि कोई सामान्य व्यक्ति होता तो अब तक वो सलाखों के पीछे होता। लेकिन सत्ताधारी दल का बाहुबली सांसद होने के कारण ही उसको खुली छूट दी जा रही है। आरोपी खुलेआम मीडिया में इंटरव्यू दे रहा है और देश की बेटियों पर लांछन लगा रहा है। आरोपी सांसद द्वारा खिलाड़ियों के खिलाफ अनाप शनाप बयान दिए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस न तो निष्पक्ष जांच कर रही है न ही उसकी गिरफ़्तारी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह किसी एक बेटी की नहीं बल्कि भारत की हर बेटी की लड़ाई बन चुकी है।
खिलाड़ियों ने बताया कि कल यानी 25 मई को खटखड़ टोल जींद में महापंचायत बुलाई गयी है। जिसमें महिला पहलवान विनेश फोगाट एवं बजरंग पुनिया शामिल होंगे। आगामी 28 मई को नयी संसद के सामने महापंचायत बुलाई गयी है जिसका समय प्रातः 11 बजे से तय किया गया है। खिलाड़ियों ने देशवासियों विशेषकर महिलाओं का आवाह्न किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस महापंचायत में शिरकत कर न्याय की मांग करें।
आज धरने पर पहुंचने वालों में जाट महासभा राजस्थान, सर्व कर्मचारी संघ ऑल इंडिया फेडरेशन, नगर पालिका संघ हरियाणा, भवन निर्माण यूनियन (सीटू), राष्ट्रीय लोकदल चुरु राजस्थान, पीएसएसई वैज्ञानिक प्रेसिडेंट पंजाब, एआईजीईएफ इम्प्लाईज एसोसिएशन दिल्ली, मोहित शर्मा पश्चिम बंगाल, किसान संगठन समिति, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ, गुरमीत सिंह खालसा ब्लाईंड पर्सन एसोसिएशन, चतुर्थ राज्य कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश, किसान यूनियन, शहीद उधम सिंह लाईब्रेरी कपूरथला पंजाब, गोपाल दत्त जोशी प्रधान चंडीगढ़ एआईएसजीईएफ, पीएसएसएफ ऑल इंडिया, महिला संगठन एआईएमएसएस, एआईयूटीयूसी, एसयूसीआईके, एआईडीवाईओ, मिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन, विद्यार्थी युवजन सभा मऊ, उत्तर प्रदेश, आशा वर्कर्स एसोसिएशन दिल्ली, युवा छात्र नेता, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) आदि शामि
ल रहे।