आरोपी भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट लाइव हो
मीडिया यौन शोषण के आरोपी बृज भूषण को देश का हीरो बनाकर पेश न करे
23 मई को इंडिया गेट पर शाम 5 बजे कैंडल मार्च के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे देशवासी
23 मई को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च और 28 मई को नये संसद भवन के सामने महिला महापंचायत में आने वाले लोगों को सरकार और पुलिस प्रशासन परेशान न करे
दिल्ली, 22 मई। पिछले करीब एक महीने से आरोपी भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रही महिला खिलाड़ियों ने आज बृज भूषण शरण सिंह की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि केवल विनेश और बजरंग ही नहीं नाबालिग समेत जितनी भी महिला पहलवानों ने आरोपी के खिलाफ FIR की है वो सभी नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं, नार्को टेस्ट लाइव हो ताकि पूरे देश को पता चले कि आरोपी बृजभूषण शरण सिंह ने देश की बेटियों के साथ किस तरह की दरिंदगी और ज्यादती की है। खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि नार्को टेस्ट सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए। विनेश फोगाट में मीडिया से भी आग्रह किया कि वो यौन शोषण के आरोपी को देश का हीरो बनाकर पेश न करे।
इससे पहले खिलाड़ियों द्वारा भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह का पॉलीग्राफ टेस्ट कराए जाने की मांग पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि अगर इनको लगता है कि नार्को टेस्ट से सच्चाई सामने आ जाएगी तो मैं उसके लिए तैयार हूं और बजरंग पुनिया तथा विनेश फोगाट के साथ जिन-जिन खिलाड़ियों ने मुझ पर आरोप लगाएं हैं उनका भी टेस्ट कराया जाए।
पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि कल यानी 23 मई को इंडिया गेट पर पहलवान कैंडल मार्च निकालेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे। उन्होंने देशवासियों से बढ़चढ़ कर उनका समर्थन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि 28 मई को नए संसद भवन के सामने खापों की महिला महापंचायत होगी। इसमें देशभर से महिलाओं के अलावा खाप और किसान नेता भी पहुंचेंगी। महिला महापंचायत पहलवानों के साथ मिलकर जो भी फैसला लेगी, वह सभी खापों को मंजूर होगा।
साक्षी मलिक ने कहा कि इंडिया गेट शहीदों की जगह है और सभी लोग पूरी मर्यादा के साथ कैन्डल मार्च करेंगे। इंडिया गेट पर कैंडल मार्च और नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत में आने वाले लोगों को सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान न किया जाए। आज धरने को 30 दिन पूरे हो गए हैं और हम पहले दिन से ही शांतिपूर्वक तरीके से धरना कर रहे हैं। यह आगे भी शांतिपूर्वक ही जारी रहेगा। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील करी कि धरनास्थल पर कोई भी भड़काऊ भाषण या बयान न दें अन्यथा इसकी पूरी जिम्मेदारी उसकी स्वयं की होगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने बृजभूषण के ₹15 के मेडल वाले बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह सिर्फ मेडल का ही नहीं बल्कि तिरंगे का भी अपमान है। क्योंकि जब हम मेडल जीतते हैं तो तिरंगे को सिर पर उठाकर मैट पर दौड़ते हैं और पूरा देश इस गर्व के क्षण में खुद को गौरवान्वित महसूस करता है।
आज धरने पर भारतीय किसान यूनियन राजेवाल पंजाब, मनविंदर सिंह विधायक आम आदमी पार्टी पंजाब, आजाद किसान संघर्ष कमेटी पंजाब, मजदूर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौटाला कुरैशी, राष्ट्रीय लोक दल बिजनौर उत्तर प्रदेश की यूथ इकाई, महिला अधिकार मंच बिहार, भारतीय किसान संगठन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सरायघासी, भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश, भारतीय किसान यूनियन पंजाब, इंकलाबी मजदूर केंद्र पंजाब, महिला संगठन, खाप पंचायतें, अखिल भारतीय गोयत सभा हरियाणा,सपना संगठन पुणे आदि समर्थन देने पहुंचे