सतपाल मलिक वह सुरेश गोयल हर दुखी के साथ बिना किसी भेदभाव के तन मन धन से सहयोग करने वाले महान है जितनी तारीफ की जाए कम है
सतपाल मलिक ने किसानों की बात हो जवानों की बात हो मजदूरों की बात हो पहलवानों की बात हो उनके दुख दर्द में अपनी ही सरकार के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाते हैं तो सुदेश गोयल चाहे वह सैनिकों का आंदोलन हो चाहे वह किसानों का आंदोलन हो पहलवानों का आंदोलन हो वह डेट करके इनके साथ खड़ी है दोनों ने ही किसान जवान मजदूर पहलवान को एक मंच पर लाने का काम किया है धन्यवाद के पात्र हैं अभी जनरल सतवीर की सेकंड आरोपी धरने पर वार्ता में जो सुदेश गोयल ने शानदार बात कही है कि यदि कल जो
जंतर मंतर में जवान धरने पर बैठे हैं उन पर कोई मुसीबत आएगी तो हम उनके साथ और यदि हम पर कोई मुसीबत आएगी तो वह हमारे साथ है धन्य है गोयल जी साथियों में कैप्टन मोहनलाल एक बात अपने मन की बताना चाहता हूं सेकंड कॉपी में निश्चित तौर पर जेसी औ के साथ तनखा घटाकर बहुत बड़ा धोखा किया है तो एनसीओ के साथ भी नाम मात्र का पैसा देकर भेदभाव किया है जिसके खिलाफ हमारे कुछ जवानों ने आंदोलन शुरू कर दिया वह धन्यवाद के पात्र हैं देश के जवान उनके साथ हैं लेकिन इस आंदोलन के अंदर r.s.s. ने अपना कब्जा कर लिया जैसा कि अन्ना के आंदोलन में किया था हमारे आंदोलनकारी आरएसएस की चाल को समझ नहीं पाए और अपने हक व अधिकार की लड़ाई केंद्र सरकार से लड़ना था वह जनरल सतवीर पर डाल दी मैं लगातार इस
आंदोलन में 24 घंटे सक्रिय हूं इस आंदोलन पर आर एस एस की पूरी पकड़ हो गई है सैनिकों के साथ धोखा हो रहा है गुमराह किया जा रहा है 30 तारीख का प्रोग्राम पूरे भारत के सैनिक इसी हिसाब से मिलकर के ताकत से बनाएंगे लेकिन आगे के लिए सोचना होगा अगर आंदोलनकारी सरकार को अच्छा बता रहे हैं सरकार पैसे दे देगी सरकार की बुराई नहीं करनी है सतबीर की बुराई करनी है तो देश का सैनिक ट्रेन कमांडर है अपने हक व अधिकार के लिए मोदी के खिलाफ आए थे मोदी के खिलाफ ही रहेंगे मोदी की तारीफ करने वालों को बाहर निकालेंगे इस आंदोलन में जो आरएसएस के लोग गुस्से में है वह मेहरबानी करके या तो सरकार के खिलाफ खुले आ जाए वरना अपना रास्ता नापे इस आंदोलन में देश के जैसे जवान खुलकर केंद्र सरकार के खिलाफ रक्षा मंत्री के खिलाफ जनरल वीके सिंह के खिलाफ जरूर हैं क्योंकि वह सत्ता में है 5 या 6 लोग जो आंदोलन के अंदर आरएसएस की भूमिका निभा रहे हैं
कब्जा किए बैठे हैं वह तो रास्ते पर आ जाए या हमें रास्ता दिखाना पड़ेगा देश काम सैनिक पीछे क्या था क्या नहीं था 14 में मोदी ने वायदे किए थे सब ठीक कर दूंगा तो अब हम सिर्फ सिर्फ मोदी से अपने हक व अधिकार मांग रहे हैं गांव में जाएंगे आम सैनिक को बताएंगे और यदि सही फैसला नहीं किया तो 24 में मोदी को हराने का काम करेंगे यह देश के 80% सैनिकों की आवाज है 20 परसेंट आज भी अंधभक्त हैं जो है समुंद्र को गुमराह कर रहे हैं गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं सरकार हमारी है सरकार देगी सरकार से कोई दुश्मनी नहीं ऐसा बोलने वालों हमारे आंदोलन में ना आए आंदोलन में आते हो मालिक भी बन रहे हो नहीं चलेगा मालिक बनना है तो सही से बात करो वीके सिंह डिफेंस मिनिस्टर शामिल रहे हो लगता है यह आंदोलन आप उन्हीं के कहने से चला रहे हैं जनता समझ चुकी है और हमारा मुद्दा आज हमें क्या मिलना चाहिए इसके लिए क्या करना चाहिए इसका एक ही जवाब है सरकार के घुटने टिकवा ने होंगे खुला चैलेंज करना होगा
कि आंदोलन तो तुम करवा रहे हो हम तो गांव में जाएंगे आम जनता को सैनिकों को समझाएंगे कि आने वाले समय में भाजपा को किसी भी हालत में वोट नहीं देना है नहीं देना है चाहे वह राज्य के चुनाव हो चाहे केंद्र के हो जब तक हमारे हक अधिकार मानव सम्मान नहीं मिलता हम सरकार के खिलाफ रहेंगे 30 के प्रोग्राम के बाद अगला प्रोग्राम आम सैनिक गांव ढाणियों में जाएगा सैनिकों से संपर्क करेगा और एक ही बात बताएगा कि हक व अधिकार नहीं तो भाजपा सरकार भी नहीं हमें बार-बार जगह-जगह जाकर इतनी भीड़ करने का क्या फायदा जब सरकार मानती ही नहीं मानेंगे क्यों हमारे अगवा ही सरकार की तारीफ कर रहे हैं आज पूरे भारत में तमाम सैनिक पूरी तरह से गुस्से में हैं कि मोदी कब हटे और देश बचे ऐसे वाह मोदी जी वाह महंगाई आसमान छू रही है बड़े लोगों की
तनख्वाह बढ़ाई जा रही है नेताओं की तनख्वाह बढ़ाई जा रही है और सीमा की रक्षा करने वालों की घटाई जा रही है शर्म तो करो शर्म तो करो ऊपर से आंदोलन में अपने दलाल भेज रखे हो बेटियां सुरक्षित नहीं झंडा फहराने वाले जंतर मंतर पर बैठे हैं चाहे पहलवान हो चाहे जवान हो चाहे किसान हो हमें एक लड़ाई अपने अंदर बैठे मोदी भक्तों से भी लड़नी पड़ेगी हमें देश की रक्षा की है झंडा ऊंचा रखा है झंडा और ऊंचा रखने के लिए हमें 3 लड़ाई एक साथ लड़नी होंगे एक महंगाई से दूसरी तानाशाह उसे तीसरी r.s.s. समर्थित भाजपा से