खिलाड़ियों ने इंडिया गेट से निकाला कैंडल मार्च
कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं शामिल रहे
जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के धरने को 1 महीना हुआ पूरा
आरोपी बृजभूषण की गिरफ्तारी तक धरना जारी रहेगा
नई दिल्ली, 23 मई। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर महिला खिलाड़ियों के धरने को आज 1 महीना पूरा हो गया, लेकिन अभी तक आरोपी सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई। वहीँ आरोपी बृजभूषण लगातार मीडिया में खिलाड़ियों को लेकर अपमानजनक बयानबाजी कर रहा है। पॉक्सो ऐक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ़्तारी न होना बताता है कि सरकार आरोपी को बचाने के लिए एडी चोटी का जोर लगाए हुए है और सारे कानून को ताक पर रख चुकी है।
खिलाड़ियों के आवाहन पर आज इंडिया गेट पर शाम 5 बजे कैंडल मार्च निकाला गया, इस मार्च में बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं शामिल थीं। इससे पहले, पहलवान विनेश फोगाट ने दिल्ली विश्वविद्यालय जाकर वहां छात्र-छात्राओं से मुलाक़ात की और इंडिया गेट के कैंडल मार्च में शामिल होने की अपील की।
खिलाड़ियों ने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सत्ता के घमंड में चूर आरोपी और उनकी पार्टी के लोग हमे और हमारे धरने को बदनाम करने की कोशिशें कर रहे हैं। पूरा सरकारी तंत्र डराने-धमकाने पर उतारू है। लेकिन सरकार और सरकार में बैठे लोग अच्छी तरह से समझ लें कि हम उनकी किसी भी हरकतों से डरने वाले भी नहीं न ही पीछे हटने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हम बेटियों की आवाज बनकर आगे आए हैं। सरकार को बेटियों के पक्ष में न खड़े होकर एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी के पक्ष में खड़ी है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ महिला पहलवानों की नहीं है बल्कि देश की हर महिला के मान-सम्मान की है जो किसी न किसी रूप से शोषण का शिकार होती है और अपनी आवाज नहीं उठा पाती। उन्होंने देशवासियों से, खास तौर से देश की महिलाओं से अपील करी कि वे 9053903100 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर इस लड़ाई में अपनी आवाज उठायें। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सांसद बृजभूषण की गिरफ़्तारी न होने पर 28 मई को नई संसद के सामने होने वाली महापंचायत में निर्णायक फैसला किया जाएगा। हमारे बड़े बुजुर्ग जो तय करेंगे उसके हिसाब से आगे की रणनीति बनेगी।
खिलाड़ियों के समर्थन में आज भी देश के विभिन्न राज्यों से किसान संगठन, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकता, खाप पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला संगठनों के प्रतिनिधि, देश भर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों, छात्रों, खिलाड़ियों ने जंतर मंतर पहुंचकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की